न्यूज डेस्क — राजनीति गलियारे में अली और बजरंगबली युद्ध का मैदान बन चूका है वहीं इस मैदान में अब समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आजम खान भी कूद पड़े।
आजम खान ने रामपुर में किले मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज पहला चरण के चुनाव हो गया और बीजेपी का जनाजा निकल गया, गठबंधन जीत गया है। उन्होंने कहा कि आज उनका है, कल तुम्हारा है।
सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने सीएम योगी के अली और बजरंगबली वाले बयान को उठाया और कहा कि अली और बजरंग बली को मैं एक नाम दिए देता हूं, ‘बजरंग अली’। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अली और राम में झगड़ा मत लगाओ। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हनुमान को पहले आपने दलित बताया फिर ठाकुर बताया और फिर बताया जाट थे।
उन्होंने बीजेपी नेता बुक्कल नवाब पर हमला बोला और कहा कि एक मुस्लिम ने कहा था कि हनुमान मुसलमान थे। उन्होंने कहा हनुमान न दलित थे, न ठाकुर थे, न जाट थे। उन्होंने कहा कि वह तो श्रीलंका के थे। उन्होंने कहा अली और बजरंग एक हो जाओ और दुश्मन की नली तोड़ दो, बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि। बजरंग अली, बजरंग अली, बजरंग अली।