आयुष विभाग के नए एप की टेस्टिंग शुरू, अब ऐसे होगा राहत और बचाव कार्य…

लखनऊ: अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री ने आज जो बैठक की है उसमें कोविड-19 के सील इलाकों पर चर्चा की। इसके तहत 13208 एफ आई आर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-Food Department के अधिकारियों ने पुलिस के खिलाफ की शिकायत, ये है पूरा मामला…

188 के तहत 42 हजार 359 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ईसी एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है अब तक पांच करोड़ 87 लाख चालान के रूप में जमा कराया जा चुका है । मुख्यमंत्री ने जो आज हॉटस्पॉट इलाकों का रिव्यू किया है। इन इलाकों में काफी तेजी से प्रगति हुई है कोविड-19 से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए भी निर्देश दिया गया है ।नोएडा सहारनपुर और ग्रेटर नोएडा में जांच केंद्र जरूर बना लिया जाए हर जनपद में टेस्टिंग शुरु कर दी जाए आयुष विभाग AYUSH department द्वारा नया ऐप बनाया जाए जिससे राहत और बचाव जागरूकता पहले जो लोग 14 दिन के क्वॉरेंटाइन को पूरा कर चुके हैं उन्हें होम कोरनटाइन में भेज दिया जाए जिन इलाकों में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। उन पर सख्ती से इसका पालन कराने के निर्देश दिए हैं ।

इस मास के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। हम मीडिया से अपील करते हैं कि वह सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।

प्रदेश में 50 लाख लीटर दूध उत्पादन हुआ है इस बार 33 लाख लीटर दूध वितरित किया गया तीन करोड़ पचास लाख 99 लाख 975 में से दो करोड़ 75 लाख 69 हजार 119 राशन कार्डों राशन का वितरण किया गया है।

AYUSH department
Comments (0)
Add Comment