Ram Mandir Prana Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की विधियां आज 16 जनवरी से शुरू हो गई हैं. इस बीच अयोध्या में गुजरात से लाई गईं 108 फीट की अगरबत्ती जला दी गई है. यह अगरबत्ती जन्मभूमि के परिसर को सुगंधित करेगी. यह अगरबत्ती हर्बल तरीके से बनाई गई है, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा. मंगलवार को महंत नृत्यगोपाल दास की मौजूदगी में अगरबत्ती जलाई गई.
राम मंदिर के लिए अनुष्ठान शुरू
राम मंदिर के अनुष्ठान की शुरुआत के साथ ही आज इस अगरबत्ती को जलाया गया. महंत नृत्यगोपाल दास ने जब इसे जलाया तो लोगों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. ये अगरबत्ती आज से डेढ़ महीने तक चलेगी. इस दौरान इसकी सुगंध कई किमी तक महसूस की जा सकेगी. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी इस अगरबत्ती की सुगंध से रामनगरी महकती हुई नज़र आएगी.
#WATCH | The 108-feet incense stick, that reached from Gujarat, was lit in the presence of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra President Mahant Nrityagopal Das ji Maharaj pic.twitter.com/ftQZBgjaXt
— ANI (@ANI) January 16, 2024
इस अगरबत्ती को गुजरात के वडोदरा में तैयार किया गया है. जिसकी ऊँचाई 108 फीट की है और इसकी चौड़ाई 3.5 फ़ीट की है. इसका वजन 3,610 किलोग्राम का है. इसे 376 किलो गुग्गल, 376 किलोग्राम नारियल के गोले और 190 क़िलो शुद्ध देसी घी से तैयार किया गया है. इसके अलावा इसमें 1470 किलो गाय का गोबर और 420 किलोग्राम जड़ी बूटियाँ मिलाईं गईं हैं. इस अगरबत्ती का निर्माण गुजरात के वडोदरा में रहने वाले विहा भारवाड ने किया है. उन्होंने बताया कि इस धूपबत्ती की ऊँचाई कुतुबमीनार की ऊंचाई की क़रीब-करीब आधा है.
ये भी पढ़ें..CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, ई-वाहनों को भी दिखाई हरी झंडी
22 जनवरी तक सभी प्रक्रिया होंगी पूरी
बता दें कि आज से राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान और विधि विधान से पूजा शुरू हो गई है. आज सरयू नदी के किनारे भगवान विष्णु की पूजा होगा और गौ दान किया जाएगा. इसके बाद 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति का राम मंदिर में प्रवेश होगा और फिर कई तरह के विधि विधान किए जाएगा. 22 जनवरी तक सभी प्रक्रिया पूरी होंगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)