Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा (pran-pratistha) होनी है. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन कि तरह सजाया जा रहा है. भगवान राम को खुश करने के लिए भारत ही नहीं विदेशों फूल मंगाए गए है. जिसके बाद मंदिर कि शोभा देखते ही बनती है. जानकारी के मुताबिक अब राम मंदिर से ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि मंदिर के अंदर और बाहर बेहतरीन लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है. यह भी कहा जा रहा है की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर कि ख़ूबसूरती देखती ही बनेगी. विदेशी फूलों कि सजावट से मंदिर कि खूबसूरती देखते ही बनती है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ‘मंगल ध्वनि’ का होगा वादन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तिभाव से सराबोर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से भव्य मंगल ध्वनि बजेगी. विभिन्न राज्यों से आये 50 से अधिक मनमोहक वाद्ययंत्र लगभग 2 घंटे तक इस शुभ आयोजन के साक्षी बनेंगे.
भक्ति भाव से विभोर अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातःकाल 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा। 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र, विभिन्न राज्यों से, लगभग 2 घंटे तक इस शुभ घटना का साक्षी बनेंगे। अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन… pic.twitter.com/hvWWbWTZiP
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 21, 2024
इस भव्य मंगल वादन के डिजाइनर और आयोजक अयोध्या के यतींद्र मिश्र हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है। यह भव्य संगीत कार्यक्रम प्रत्येक भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो भगवान श्री राम के सम्मान में विविध परंपराओं को एकजुट करता है.
प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ एक दिन बाकी
22 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद मंगलकारी और भावुक कर देने वाला होने वाला है, क्योंकि, इस दिन प्रभु राम पांच सौ साल की जंग के बाद अपनी जन्म स्थली अयोध्या में एक बार फिर विराजमान होने वाले हैं. इस शुभ अवसर पर प्रभु राम के नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है. इससे पहले पांच दिनों तक वैदिक अनुष्ठानों को किया गया है. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है और आज ट्रस्ट की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि, रविवार को 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति को स्नान कराया जाना है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)