कोरोना कर्फ्यू के दौरान गश्त कर रहे सिपाही को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. मामला अयोध्या के मोतीगंज चौकी के पास का है.
ये भी पढ़ें..सर जडेजा ने खेली तूफानी पारी, एक ओवर ठोके डाले 37 रन…
बताया गया कि सिपाही जितेंद्र सिंह नाइट ड्यूटी के दौरान गश्त लगा रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आए. बदमाशों ने पहले सिपाही को नमस्ते कहा और फिर अचानक उस पर गोली चला दी.
लखनऊ रेफर…
जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली के मोतीगंज चौकी में तैनात सिपाही पेट में गोली लगते ही गिर पड़ा. इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले. बाद में किसी तरह पुलिस को खबर पहुंची तो सिपाही जितेंद्र सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत में लाए गए सिपाही का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
कहासुनी के दौरान मारी गोली
पुलिस के मुताबिक मोतीगंज चौकी से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे जासरपुर गांव में यह घटना हुई. चौकी के अन्य पुलिसवालों ने कहा कि जितेंद्र सिंह बाइक से रात्रि गश्ती कर रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी.
गोली लगने से वह बाइक समेत नीचे गिर पड़ा. जितेंद्र सिंह ने साथी पुलिसवालों को बताया कि बदमाश अचानक पीछे से पहुंचे और बाइक खड़ी कर बहस करने लगे. सिपाही के साथ कहासुनी के दौरान ही उन्होंने गोली चला दी.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)