Ayodhya Cabinet Meeting,लखनऊः अयोध्या में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस कैबिनेट बैठक में अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और उत्तर प्रदेश श्री शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन से संबंधित विधेयक के प्रारूप प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में पहली बार कैबिनेट बैठक हुई।
अयोध्या की तहसील सदर के ग्राम माझा जमथरा में 25 एकड़ नजूल भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने और उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम 2023 जारी करने के संबंध में प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। विधानसभा सत्र एक सप्ताह का होगा. इसमें अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। ये पहली बार जब कैबिनेट की बैठख राजधानी से बाहर की गई हो। यह बैठक अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में हुई।
ये भी पढ़ें..भाजपा नेता आशुतोष टंडन का निधन, सीएम योगी ने भारी मन से दी अंतिम विदाई
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। योगी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अयोध्या को विश्व मानचित्र पर नई पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आज भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
दरअसल अयोध्या की तहसील सदर के ग्राम माझा जमथरा में 25 एकड़ नजूल भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने और उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम 2023 जारी करने के संबंध में प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से हुरू हो रहा जो एक सप्ताह का होगा। इसमें अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।
योगी ने कैबिनेट इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर
- अयोध्या के मांझा जमथरा में 25 एकड़ जमीन पर मंदिर संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।
- अयोध्या शोध संस्थान को अंतरराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप में विस्तारित और स्थापित करने को मंजूरी।
- हाथरस के दाऊजी लक्खी मेले का प्रांतीयकरण करने का निर्णय, अयोध्या के सभी मेलों का प्रांतीयकरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
- बुलंदशहर में गंगा मेले के प्रांतीयकरण और वाराणसी में देव दिवाली आयोजन के प्रांतीयकरण के प्रस्ताव को मंजूरी।
- राज्य में महिला स्वयंसेवी समूहों के लिए उनके अपने ब्लॉकों में पोषण संयंत्र स्थापित करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
- अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी।
- अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी।
- मां पाटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद के गठन को मंजूरी।
- मुजफ्फरनगर में ‘शुक तीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी।
- ड्रोन नीति को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियम लागू करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी।
- प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन हेतु प्रस्ताव।
- अनुपूरक बजट को लेकर 28 नवंबर से शीतकालीन सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)