…जब गंदी पड़ी दीवारों पर स्कूली बच्चों ने उकेर दी आकर्षक कलाकृतियां

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूली बच्चों ने शहर की दीवारों पर कलाकृतियां बनाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। जिसमें स्कूली बच्चों ने दीवारों पर इतने सुंदर कलाकृतियां उकेर दी कि जिसने भी देखा वो देखते ही रह गया।

स्कूली बच्चों की तस्वीरों में शहीद भगत सिंह के साथ ही प्रदूषण के प्रति जागरुक, स्वच्छ भारत मिशन और हरे पेड़ों को काटने पर भी प्रतिबंध जैस कलाकृतियां स्कूली बच्चों ने दीवारों पर बनाई है। पहले से गंदी पड़ी दीवार पर स्कूली बच्चों की कलाकृतिया बन जाने की वजह से हर आने-जाने वाले ने बच्चों की इस मुहीम की काफी सराहना की। वहीं निजी एनजीओ के माध्यम से हुए इस आयोजन को आयोजको की माने तो उन्होने पहले से जिलाधिकारी को इस बारे में जानकारी दे दी थी कि दीवारों पर कलाकृतियां बनायी जाएंगी। लेकिन प्रशासन ने साफ-सफाई के की भी इंतजाम मौके पर नहीं किए थे। जिसकी वजह से बच्चों को थोड़ी दिक्कत का सामना जरुर करना पड़ा।

( रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )

Comments (0)
Add Comment