इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर,ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती एशेज़ सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क — ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुई पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज़ सीरीज़ पर 4-0 से कब्जा कर लिया.

‘मैन ऑफ द मैच’ पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड घुटने टेकने पर मजबूर हो गई.कमिंस ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए.इसके अलावा ऑफ स्पिनर नेथन लायन ने भी 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं जोश हेज़लवुड ने जेम्स एंडरसन (02) को पेन के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई.

इंग्लैंड की दीवार कहे जाने वाले कप्तान जो रूट (58) को पेट में तकलीफ के कारण खेल को बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज़्यादा देर नहीं लगी. रूट लंच के बाद बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे. मेहमान टीम दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी. रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया.कमिंस 23 विकेट के साथ सीरीज़ के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे. मेलबर्न में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन 93 रन पर 4 विकेट से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम की परेशानियां दिन की शुरूआत से ही जारी रही. जब कप्तान जो रूट शुरूआत में खेलने नहीं आ सके. मैदान पर एक बार फिर जॉनी बेयरस्टो और मोइन अली की जोड़ी उतरी. लेकिन नाथन लायन ने इस जोड़ी को टिकने नहीं दिया और मोइन अली को 13 रनों के स्कोर पर चलता किया.

लंच के बाद कमिंस ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया. इससे पहले रूट को रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. रूट अंतिम दिन लगभग एक घंटे का खेल होने के बाद मोईन अली (13) के आउट होने पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. उन्होंने इसके बाद सीरीज़ का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया. लायन ने मोईन को एलबीडब्ल्यू आउट कर सीरीज़ में सातवीं बार उनका विकेट हासिल किया. रूट लंच के बाद बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे जिससे इंग्लैंड की मैच ड्रॉ कराने की रही सही उम्मीद भी ख़त्म हो गई.

Comments (0)
Add Comment