Auraiya Murder Case: मेरठ मर्डर केस को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के औरैया से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय व्यक्ति की शादी के 15 दिन के अंदर ही उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। कथित तौर पर दोनों ने मिलकर कांट्रैक्ट किलर को भाड़े पर लिया, जिसने व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Auraiya Murder Case: आरोपी पत्नी-प्रेमी और कांट्रैक्ट किलर गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी और कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सहार एसएचओ पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्हें 19 मार्च को एक व्यक्ति के खेत में घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। पीड़ित दिलीप यादव को बाद में बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया।
हालांकि, दिलीप की हालत लगातार बिगड़ती गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपी 22 वर्षीय प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और सुपारी किलर रामजी चौधरी की पहचान की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
दो लाख में हुई डील
पुलिस अधीक्षक (औरैया) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग ने दिलीप यादव की हत्या की योजना बनाई थी और इसके लिए चौधरी को दो लाख रुपये दिए थे। दो लाख में से एक लाख रुपये प्रगति ने अपने गहने बेचकर चुकाए थे।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)