भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 4 की मौत…

भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 4 की मौत…

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी में टक्कर (accident) मार दी। जिससे उस पर सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पुलिस ने पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें..खुशखबरीः इस योजना के तहत लड़कियों को मिलेंगे 2 लाख रुपये…

नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा…

शनिवार को नेशनल हाईवे पर चिरहुली ओवर ब्रिज पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें एक स्कूटी सवार अपनी बहन कमलेशी पत्नी गौतम निवासी दरबाशपुर अटसु कोतवाली अजीतमल क्षेत्र से स्कूटी पर सवार होकर राज गौतम पुत्र तार बाबू 23 वर्ष, प्रीति पुत्री तार बाबू 20 वर्ष, अपने बड़े भाई के पुत्र व पुत्री विजय पुत्र रंजीत 10 वर्षीय एवं पुत्री रंजीत 12 वर्ष के साथ औरैया अपने गांव भीखमपुर दयालपुर लौट रहा था।

डंफर ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर…

जैसे ही यह लोग चिरहुली ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचे कि तभी गलत दिशा से आ रहे एक डंफर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही चारों लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना (accident) की सूचना पाकर ग्रामीण व परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां पर कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, चौकी इंचार्ज निझाई शैलेश पांडे, सदर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स अस्पताल में मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)

Auraiya NewsDuffer hit Scootyfour killedNational Highwayroad accidentup newsऔरैया न्यूजचार की मौतडफर ने स्कूटी में मारी टक्करनेशनल हाईवेयूपी न्यूजसड़क हादसा
Comments (0)
Add Comment