एक साल में इस जिले के लोग गटक गए 84 करोड़ की शराब…

औरैया– जिले में पियक्कड़ों की बड़ी फौज खड़ी हो रही है। साल दर साल जहां शराब पीने वालों की तादाद बढ़ रही है। वहीं आबकारी विभाग की बिक्री में भी साल दर साल लाखों का इजाफा हो रहा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल करीब 15 करोड़ रुपये का इजाफा शराब बिक्री में हुआ है।

इस साल देशी, विदेशी शराब व बियर के शौकीन 84 करोड़ रुपये से भी अधिक की शराब पी गए। जिले में सत्र 2017-18 में आबकारी विभाग को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए विभाग ने पूरे जिले में 134 ठेकों की नीलामी कराकर दुकानों का आवंटन किया था। जिसमें देशी के 72, विदेशी के 33 व बियर 29 ठेके शामिल हैं। इनके माध्यम से आबकारी विभाग ने पिछले सत्र में अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक 88 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है। जिसमें विभाग ने इस पूरे सत्र में पियक्कड़ों से 84 करोड़ 79 लाख 66 हजार 394 रुपये का राजस्व जुटाया है। जबकि पिछली बार 74 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी। इस बार करीब 15 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। जिससे साफ है कि जिले में पियक्कड़ों की संख्या बढ़ी है।

इस साल शराब की बिक्री से इतना राजस्व जुटाया–

शराब—– बिक्री लीटर/बोतल———————-प्राप्त राजस्व

देशी —– 22 लाख 26,425 लीटर—————-50 करोड़ 31 लाख 72 हजार 50    

विदेशी—–7 लाख 88 हजार 102 बोतल ——–25 करोड़ 6 लाख 16 हजार 436

बियर—– 14 लाख 26 हजार 938 बोतल——–9 करोड़ 41 लाख 77 हजार 908

विभाग को शासन से दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष पूरी मेहनत से लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया गया। जिसमें सत्र 2017-18 में विभाग ने 88 प्रतिशत राजस्व जुटाया है। आने वाले साल में इससे और अधिक लक्ष्य मिलने की संभावना है।

( रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया ) 

Comments (0)
Add Comment