लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था से लैस बापू भवन स्थित यूपी अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग-2 से शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड ऑडिट संबंधी फाइल (Audit files ) चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है.पिछले 5 साल की विशेष ऑडिट पत्रावली (Audit files ) चोरी होने से अधिकारी सकते में है.
ये भी पढ़ें..कोरोना महामारी घोषित,अगले 35 दिन के लिए दुनिया से कटा भारत
हालांकि वक्फ बोर्ड के अनुभाग अधिकारी राम भरत ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बोर्ड में हुई अनियमितताओं पर पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी. ऐसे में ऑडिट संबंधी फाइल का गायब महज संयोग है या फिर साजिश इसकी पड़ताल अब पुलिस करेगी. हालांकि सीबीआई जांच अभी शुरू नहीं हुई है। बोर्ड के पिछले पांच साल की विशेष ऑडिट संबंधी पत्रावली 17 मई, 2017 को तत्कालीन समीक्षा अधिकारी अजीम को मार्क की गई थी.
ये भी पढ़ें..एक करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार ,ऐसे करता था तस्करी