यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. घटना अमरोहा जिले की है जहां थानेदार का घूस मांगने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें..बाहुबली मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व डिप्टी SP का छलका दर्द- गई नौकरी, जाना पड़ा जेल …
पहली बार बनाया गया था इंचार्ज…
बता दें कि दारोगा हमबीर सिंह को पहली बार थाने का इंचार्ज बनाया गया था. ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबन की कार्रवाई के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
पांच में देख लीजिए अगली बार जो कहेंगे वो होगा
दरअसल थानेदार हमबीर सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी से विवेचना के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. हमबीर सिंह कह रहे हैं कि, जो विवेचना कर रहा है उसे देने हैं तो 10 हजार रुपये करवा दो, बाकी मामला देख लेंगे. जिसपर दूसरी तरफ फोन पर मौजूद व्यक्ति पांच हजार रुपये देने की बात कर रहा है. युवक कह रहा है कि, इस बार पांच में देख लीजिए बाकी अगली बार दूसरे काम में जो भी कहेंगे वो हो जाएगा.
जब व्यक्ति दारोगा हमबर सिंह से पांच हजार लेने को कहता है तो हमबीर कहते हैं कि, इतने में कुछ नहीं होगा, क्योंकि जो विवेचना कर रहा है वो नहीं मानेगा. जिसपर व्यक्ति कहता है कि, अगर आप कहें तो मैं अपनी जेब से पांच हजार के अलावा दे सकता हूं लेकिन उनसे (तीसरे आदमी) नहीं कहूंगा देने के लिए.
एसपी ने किया निलंबित
दारोगा कई बार कहते हैं कि, पांच हजार में क्या होगा. 10 करवा दो उससे काम हो जाएगा. फिलहाल ये ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानेदार हमबीर सिंह को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें..आधी रात नशे में धुत अजय देवगन की हुई पिटाई ! वायरल वीडियो…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)