फर्रुखाबाद–उत्तर प्रदेश में सपा का शासन नहीं है फिर भी सपा नेताओं की गुंडई और जमीनों पर कब्जे करने के हौंसले कम होने का नाम नहीं ले रहे है।
फर्रुखाबाद में सपा नेताओं की दबंगई उस समय सामने आई जब पूर्व विधायका व सपा नेत्री उर्मिला राजपूत ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए देर रात्रि जेसीबी चलवा दी । थाना क्षेत्र के जसमई पुथरी रोड पर पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत का डिग्री कालेज है। इसी कालेज के सामने कब्रस्तान है। पूर्व विधायक ने कब्रिस्तान की भूमि पर जेसीबी चलवा कर कब्जा कर लिया। उर्मिला राजपूत सपा से दो बार विधायक रह चुकी है। अभी 6 माह पूर्व उन्होंने मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया था।लेकिन संत महात्माओं के विरोध करने पर वह मंदिर की जमीन पर कब्जा करने में असफल रही। आज कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करके उन्होंने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। जब मुस्लिम समुदाय के लोगों को जानकारी हुई तो सैकड़ों की तादात में सब एकत्रित हो गए और वहां पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को सूचना थी। सूचना के काफी समय बाद मऊदरवाजा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांत कराया व आश्वासन दिया कि अगर यह जमीन कब्रिस्तान की है तो तुम को दी जाएगी और कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मऊदरवाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश राय ने आलाधिकारियो को सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी राम लखन सरोज व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की तहसीलदार प्रदीप कुमार की जांच पड़ताल में बताया की जमीन कब्रिस्तान की है जिसको खोदने पर देखा कि जमीन में कब्रें गड़ी हुई है लेकिन जब और अभिलेखों को देखा गया तो यह जमीन शक्रमणिय भूमि मे दर्ज जिसकी विधिवत जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रूखाबाद)