व्यवसायी के घर में घुसकर बदमाशों का हमला, बहादूर बहू ने ऐसे लिया मोर्चा

बहादूर बहू ने बदमाश पर उसी की लोहे की रॉड से पीछे से हमला कर दिया

अम्बेडकरनगरः जिले में अपराध एवं अपराधियो पर पुलिस का जरा सा भी खौफ नही रहा. वारदात (Attacked) पर वारदात आये दिन हत्या ब्लात्कार लूट जैसे जघन्य अपराध हो रहे है. जिले में अपराधी मस्त पुलिस पस्त नजर आ रही है . वहीं जिला मुख्यालय पर हुयी दुस्साहसिक घटना से हर कोई स्तब्ध है. अब तो लोग घरों में भी सुरक्षित नही है.

ये भी पढ़ें.. कानपुर में PUBG गेम खेलते-खेलते युवक ने दे दी जान

बता दें कि शहजादपुर में एक बड़े व्यवसायी के घर पर बीती रात हथियारों से लैस कुछ बदमाशो ने धावा (Attacked) बोल दिया. जैसे ही दूसरी मंजिल की तरफ बढ़े व्यवसायी का बेटा एवं उसकी पत्नी खटपट की आवाज जग गए. जब तक पति पत्नी कुछ समझ पाते बदमाशों ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया. जिससे दोनो लड़खड़ा कर बेड पर गिर पड़े और हिम्मत एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पास में पड़ी लायसेंसी पिस्टल की तरफ हाथ बढ़ा दिया और तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशो पर फायर झोंक दिया.

बहू और बेटे ने लिया मोर्चा…

जिससे गोली सीधे बदमाश को लगी और वह वही गिर पड़ा, तब तक व्यवसायी की पत्नी ने भी सूझ बूझ का परिचय देते हुए दूसरे बदमाश पर उसी लोहे की रॉड से पीछे से वॉर कर दिया बदमाश जब तक कुछ समझते तब तक गोली की आवज सुनकर पूरा परिवार उठ गया और बदमाशो को घेर लिया. जहां व्यवसायी का पुत्र एवं बहू गंभीर रूप से घायल हो गयी. वही बदमाश भी अपने मंसूबे में कामयाब नही हुए. इस दौरान दो बदमाश एक गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गये.

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल परिजनों एवं बदमाशो को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ बदमाशो की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सको ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जबकि परिजनों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. उधर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो बदमाश घर मे घुस आए थे और व्यवसायी का पुत्र बहादुरी का परिचय देते हुए बदमाशो के मंसूबे को कामयाब नही होने दिया. दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है,जो भी इस घटना का मास्टर माइंड है जल्द से जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें.. खनन माफियाओं को पकड़ने के लिए SDM ने लगाई नदी छलांग, देखिए वीडियो…

(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)

Comments (0)
Add Comment