Attack on Pakistan Army : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा हमला, 90 सैनिकों की मौत का दावा

Attack on Pakistan Army : पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) बड़ा सिरदर्द बना है। इस बलूच आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है। यह हमला भारत में हुए पुलवामा हमले से काफी मिलता-जुलता है। यह हमला बलूचिस्तान के नोश्की इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर किया गया, जिसमें 8 बसें और दो कारें शामिल थीं।

Attack on Pakistan Army : 90 जवानों के मारे जाने का दावा

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में 5 सैनिकों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हो गए हैं। हालांकि, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि इस हमले में करीब 90 जवान मारे गए हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों की माने तो एक बस को वाहन में लगे आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से निशाना बनाया गया, जो संभवत: आत्मघाती हमला था ।

वहीं, क्वेटा से ताफ्तान जाते समय दूसरी बस को रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड से निशाना बनाया गया। हमले में घायल हुए सैनिकों को इलाज के लिए नोश्की और एफसी कैंप ले जाया गया है। नोश्की एसएचओ सुमनाली ने आशंका जताई कि मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हमले की BLA ने ली जिम्मेदारी

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और दावा किया है कि उनके हमले में करीब 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। बीएलए बलूचिस्तान में सक्रिय एक आतंकी संगठन है, जो लंबे समय से पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ लड़ रहा है। यह संगठन बलूचिस्तान की आजादी की मांग करता है और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहता है।

Attack on Pakistan Army : पुलवामा जैसा हमला

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हुआ यह हमला भारत के पुलवामा हमले से काफी मिलता-जुलता है, जहां फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। उस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसी तरह नोश्की हमले में भी सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसने एक बार फिर पाकिस्तानी सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं और यह हमला स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि पाकिस्तान सरकार को क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए और अधिक कड़े कदम उठाने की जरूरत है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

attackBALOCHISTANBLACasualtiesfatalitiesiedNoshkiPakistani soldiersrocket grenadesuicide attackआईईडीआत्मघाती हमलानोश्कीपाकिस्तानी सैनिकबलूचिस्तानबीएलएमौतेंहमला