महोबाः सीएमएस पर हमले के बाद डॉक्टरों ने की हड़ताल

महोबा — बीती रात महोबा जिला अस्पताल के सीएमएस पर हुये जानलेवा हमले के बाद नाराज़ डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय में ओपीडी सेवायें पूरी तरह से बन्द कर दी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टरों को खौफ़ के साये में बताते हुये सभी को पुलिस सुरक्षा के साथ साथ शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की माँग की । उन्होंने 72 घण्टे में आरोपियों की गिरफ़्तारी का अल्टीमेटम दिया है । बता दें महोबा शहर के सबसे घनी आबादी के बीच स्थित डाक बंगला मैदान स्थित प्रभारी सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा के निजी आवास का है । जो कि बीती देर रात 11 बजकर 15 मिनिट पर जिला अस्पताल से ड्यूटी के बाद घर पहुंचे ही थे। वहीं पहले ही से मकान के बगल में अंधेरे का फायदा लेकर छिपे तीनों बदमाश घर मे आ धमके और अंदर आकर फायरिंग शुरू कर दी । पत्नी और बच्चों को बचाते समय एक गोली डॉक्टर के पेट मे जा घुसी और डॉक्टर खून में लतपथ जमीन पर जा गिरे ।  देखते ही देखते परिजनों में कोहराम मच गया । पड़ोसियों और पुलिस की मदद से घायल डॉक्टर को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती किया गया। बातया जा रहा है कि ये बदमाश लूट के इरादे घर में घुसे थे। फिलहाल डॉक्टर आरपी मिश्रा खतरे से बाहर है। लेकिन इस सनसनीखेज गोलीकांड के बाद से जिले के चिकित्सक भय के साये में है। अपने साथीे डॉक्टर पर हुये हमले के बाद अधिकारी चिकित्सकों ने देर रात्रि डयूटी करने वाले चिकित्सकों की सुरक्षा के लिये चिन्ता व्यक्त करते हुए ओपीडी सेवायें पूरी तरह बन्द कर दी । हालांकि इमरजेंसी सेवाएं 12 बजे के बाद शुरू कर दी गयी हैं । 

बदमाशों ने CMS को घर में घुसकर मारी गोली

डॉक्टरों द्वारा की गयी इस हड़ताल के दौरान मरीजों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ा।डॉक्टरों ने जनता से उनके दुःख में सहयोग की माँग की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिये 72 घण्टे का समय दिया है और निर्धारित समय मे गिरफ्तारी न किये जाने पर डॉक्टरों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।

( रिपोर्ट – तेजप्रताप सिंह , महोबा )

Comments (0)
Add Comment