एटा– एटा में अधिवक्ता साथी पर हुए हमले के बाद आरोपियो की गिरफ्तारी ना होंंने से नाराज एटा जिले के सभी वकील अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
पूरा मामला बीते 8 नवंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित कृष्णा विवाह स्थल में आयोजित एक शादी समारोह में अधिवक्ता आकाश यादव शामिल होने गये था। वहां पर मानु गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अधिवक्ता आकाश यादव ने उसे उधार दिए अपने ₹20000 मांगे जिस पर मानु नाराज हो गया और अधिवक्ता से घर जाकर रुपये वापस करने की बात कहकर चला गया था। उसके बाद बताया जा रहा है कि अधिवक्ता आकाश द्वारा पैसे मांगे जाने से नाराज होकर मानूं गुप्ता अपने 5 साथियों को लेकर गुस्से में अधिवक्ता आकाश के घर पहुंच गया और उसके घर पर जाकर गाली गलौज देते हुए उसे ललकारा।
तभी अधिवक्त्ता आकाश ने उनका विरोध किया तभी शातिर मानूं गुप्ता,नरेश मोहित,कनैया,रामजी सहित पाँचों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद घर में घुसकर अधिवक्ता आकाश यादव को जमकर पीटा जिससे आकाश यादव के सिर में गंभीर चोटें आई है। जब परिजनों इन बदमाशो का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है। वही पीड़ित अधिवक्त्ता के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है कियोकि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आज भी उसकी गिरफ्तारी नही करा पाई है। इसी को लेकर जिले के सभी अधिवक्ताओ ने आक्रोश में आकर बार रूम में बैठक कर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दी है। जब तक सभी आरोपियो की गिरफ्तारी नही हो जाती है तब तक वो अपने काम से विरत रहेंगे।
वही पाँचों आरोपी लोग लगातार पीड़ित अधिवक्ता परिवार पर दबाव बना रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में एएसपी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन के सचिव के पुत्र को पीटने का आरोप लगाया है। विवेचना के बाद जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)