अब घर बैठे ग्रामीण निकाल सकेंगे रुपये,केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

मेरठ  — जिले में शुक्रवार को एटीएम मोबाइल वैन का उद्घाटन किया गया। ये उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि एटीएम मोबाइल बैंक से जनता को खासकर ग्रामीण इलाके की जनता को काफी फायदा होगा।

क्योंकि यह वैन हर जगह जाएगी और कोई भी कस्टमर आसानी से अपना ट्रांजैक्शन कर सकता है । ये मेरठ की पहली एटीएम मोबाइल वैन है जिसकी शुरुआत जिला सहकारी बैंक ने की है।

वहीं जब हमारे संवाददाता ने वैन की वर्किंग के बारे में पूछा कि एटीएम मोबाइल वैन किस तरीके से काम करेगी और क्या शैड्यूल रहेगा तो उन्होंने सारा जवाब मज़ाकिया अंदाज में गोलमोल तरीके से दिया। लेकिन जब बात सुरक्षा की की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक हम और आप एक नहीं होंगे तब तक सुरक्षा नहीं हो सकती।  तो कहीं ना कहीं खुद मंत्री जी मानते हैं की उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा रही है और यह व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment