अटल के जन्मदिन पर,यूपी सरकार ने 93 कैदियों को किया रिहा

लखनऊ–भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विभिन्न जेलों में बंद 93 कैदियों  को सोमवार को रिहा कर दिया गया है। ये वे कैदी हैं जो अपनी मूल सजा पूरी कर चुके थे। लेकिन जुर्माने की राशि दे पाने के कारण जेल मे बंद थे।

इनके जुर्माने की राशि कुछ एनजीओ की ओर से जमा कराई गई। इसके बाद इन्हें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बरेली, इलाहाबाद, गोरखपुर और वाराणसी समेत विभिन्न मंडल की जेलों से रिहा कर दिया गया। इनमें लखनऊ मंडल से छह, कानपुर से 22, मेरठ से 10 और बरेली से 16 कैदी भी शामिल हैं।

वहीं अटल बिहारी वाजयेपी के 93वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। पीएम ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि उनके नेतृत्व मं भारत का विकास हुआ और देश का पूरी दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है।बता दें कि 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बडे ही धूम-धाम से मनाया।

 

Comments (0)
Add Comment