एटा–तेज बारिश के चलते एटा में अब नदी, नाले और नहरें भारी उफान पर है। उसी के चलते दो दिन से बढ़ते पानी के दवाब से थान राजा का रामपुर क्षेत्र में नहर में कटान हो गया जिससे सैकडों बीघा फसल जलमग्न हो गई।
मक्का,बाजरा,जौडरी, धान आदि जैसी किसान की सैकड़ों बीघा फसल बर्वाद हो गई,जिससे उनके चेहरे पर मायूसी की लखीरें खिंची साफ नजर आ रही है। वही ग्रामीण किसानों ने नहर को रोकने का प्रयाश किया पर वो सफल ना हो सके और अभी भी नहर का कटान जारी है। और प्रशाशन की बे रूखी के चलते नहर कटे हुए 2 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशाशन ने कटान हुई नहर को सही कराने की जहमत तक नही उठाई है और ना ही पीड़त किसानों की सुनी है उसी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
एटा जनपद में भारी बारिश की आफत का पहाड़ टूट पड़ा है और परेशान किसानों को अभी भी राहत की सांस नही मिल रही है। थाना राजा के रामपुर क्षेत्र में नहर कटने से सैकड़ो बीघा जमीन की फसल जलमग्न हो गई जिससे किसान की लाखों की फसल बर्बाद हो गई और दर्जनों गाँव इसकी चपेट में आ गए जिससे वो भी जलमग्न हो गए और इस बारिश और इस पानी-पानी को देखकर भारी परेशान है। वही जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते पानी और आगे खेतो में आगे जा रहा है जिससे अन्य किसानों की फसल और बर्वाद होने के आसार नजर आ रहे है। कियोकि अभी 2 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशाशन ने कटी हुई नहर को अभी तक कोई सुध नही ली है और 2 दिन बाद भी नहर को सही नही कराया गया जिससे और किसानों की अन्य सैकडों बीघा की फसल का और नुकसान होना तय है। वही ग्रामीण किसानों ने नहर को रोकने का प्रयाश किया पर वो सफल ना हो सके और अभी भी नहर का कटान जारी है।
वही मानें तो प्रशाशन की लापरवाही व बे रूखी के चलते नहर कटे हुए 2 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशाशन ने कटान हुई नहर को सही कराने की जहमत तक नही उठाई है और ना ही पीड़त किसानों की सुनी है उसी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वही राजा का रामपुर, अलीगंज सड़क मार्ग पूरे तरीके से तालाब में तब्दील हो गए है जहाँ देखे वही पानी ही पानी नजर आ रहा है,और सम्पर्क सड़क मार्ग भी पूरी तरह डूब चुके है। उसी को लेकर आसपास के दर्जनों गाँव,क्षेत्रों के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। जब हमने अलीगंज एसडीएम शिवसिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। वही अलीगंज एसडीएम शिव सिंह के लापरवाहियों के चर्चे तो आम बात है और उन्होंने कहा कि आज छुट्टी पर हूँ मेरी कोई जिम्मेदारी नही है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )