बहराइच–ममतारानी इंटर कालेज मिहींपुरवा परीक्षा केंद्र पर शनिवार सुबह हाईस्कूल की सामाजिक विषय की परीक्षा में एक अनुचर सहायक अध्यापक बनकर परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर रहा था।
मौके पर पहुंचे सचल दल ने आशंका होने पर पूछताछ की तो अनुचर के हेरफेर का पता चला। उसने अपने परिचय पत्र पर ओवर राइटिंग कर सहायक अध्यापक अंकित कर लिया था। इसके चलते अनुचर मौके पर ही गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक को चेतावनी दी गई है। मिहींपुरवा विकास खंड के ग्राम कुड़वा में स्थित ममतारानी इंटर कालेज में शनिवार को बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। परीक्षार्थी सामाजिक विषय की परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती, तहसीलदार केशवराम के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. एसके सोनवानी मौजूद थे। परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में व्यवस्था देखते हुए समय एक युवक पर उपजिलाधिकारी की नजर पड़ी तो उन्होंने उसका परिचय पत्र मांगा। परिचय पत्र में ओवर राइटिंग कर सहायक अध्यापक अंकित किया गया था।
पूछताछ में युवक की पहचान ग्राम सर्रा मुंदरी लालापुरवा निवासी नागेंद्र राजपूत के रूप में हुई। पता चला कि नागेंद्र अनुचर के पद पर तैनात है। लेकिन उसने अपने हाथ से अनुचर पदनाम काटकर सहायक अध्यापक पदनाम अंकित कर लिया है। इस पर एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने अनुचर नागेंद्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ. एसके सोनवानी को नियमित सघन जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही कालेज के केंद्र व्यवस्थापक को भी चेतावनी दी गई है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)