शाहजहांपुर — उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में घूस लेते पकड़े एक सहायक चकबन्दी अधिकारी को जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और उनके खिलाफ तिलहर थाने पर केस भी दर्ज कराया गया है.
दरअसल निलंबित एसीओ राकेश बाबू को कुछ दिनों पहले कैमरे पर घुस लेते हुए एक वीडियो वारयल हो रहा था.वहीं खबर को संज्ञान में लेते हुए बाद में डीएम अमुत त्रिपाठी ने मामले में एक जांच कमेटी गठित की, जिसमें एसीओ को घूस लेने का दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया.
बता दें कि मामला तिलहर के चकबन्दी विभाग का है, जहां सहायक चकबन्दी अधिकारी (ACO) राकेश बाबू पीड़ित गोपी सिंह से खुलेआम घूस लेते नजर आ रहे थे. वीडियो में कार्यालय मे बैठे सहायक चकबन्दी अधिकारी सिगरेट पीते हुए नज़र आ रहे हैं और पीड़ित से कम रुपए होने पर ज्यादा पैसे की मांग कर रहे हैं. घूस लेने वाला वीडियो वायरल होने के बाद से स्थानीय लोगों में भी एसीओ को लेकर भारी आक्रोश था.