एशिया कपः भारत-पाक का महामुकाबला आज, शाम 5 बजे शुरू होगा मैच

स्पोर्ट्स डेस्क — दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला है. यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी.दुनिया भर की निगाहें आज इस मैच पर टिकी हैं. विराट कोहली एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं.

ऐसे में टीम इंडिया के लिए चुनौती आसान नहीं होगी. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ जीत मिली है. आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में हुई थी, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

बता दें कि यह मुकाबला आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं. इससे पहले भारत ने मंगलवार को हांगकांग को 26 रनों ने मात दी. भारत की ओर से जीत हीरो रहे शतकवीर शिखर धवन जिन्होंने 120 गेंद पर 127 रन बनाए. आठ साल बाद भारतीय टीम लगातार दो दिन में दो मैच खेलेगा.

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मैच देखने दुबई जा सकते हैं. दरअसल पाक पीएम इमरान खान इन दिनों दुबी और सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं और उन्होंने 1992 में अपनी टीम की विश्व विजेता भी बनाया. वर्तमान में इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक प्रमुख भी हैं.

एशिया कप में दोनों देशों के बीच अब तक कुल 12 मैच हुए हैं जिनमें से भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं.जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भले ही एशिया कप में भारत ने बाज़ी मारी हो लेकिन जिस वतन में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है वहां का बादशाह पाकिस्तान ही रहा है. यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान ने 19 और भारत ने 7 मैच ही अपने नाम किए हैं.

सट्टा बाजार गर्म

इसलिए पाक को हल्के में नहीं लेना चाहिए. विराट भी टीम के साथ नहीं हैं. सबसे खास ये कि भारत अभी एशिया कप का चैम्पियन है. ऐसे में टीम इंडिया को पाकिस्तान को हराने के लिए अपने तरकश के हर तीर का इस्तेमाल करना होगा.उधर भारत-पाक मैच में सट्टा बाजार भी गर्म हो गया है.अब तक ऑनलाइन बेटिंग में 400 से 500 करोड का सट्टा लग चुका है. हार जीत के अलावा बल्लेबाज, गेंदबाज, शतक, अर्धशतक, टीम के स्कोर और टॉस तक पर सट्टा लग रहा है.

Comments (0)
Add Comment