एशिया कप: संघर्ष के बाद भारत ने जीता मैच, हॉन्ग-कॉन्ग ने दिल

स्पोर्ट्स डेस्क — एशिया कप में भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 26 रन से हरा दिया। हालांकि हॉन्ग-कॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भारत को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में हांगकांग केवल 259  रन बना सकी। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल और डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3-3 जबकि कुलदीप ने 2 विकेट लिए। वहीं हांगकांग की तरफ से दोनों ओपनर अंशुमन और निजाकत ने अर्धशतक लगाए।

बता दें कि इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग के ओपनर निजाकत खान और कप्तान अंशुमन रथ की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. दोनों ने 34.1 ओवर में 174 रनों की साझेदारी की. निजाकत खान ने 92 और अंशुमन रथ ने 73 रन बनाए. हालांकि अनुभवहीन हॉन्ग कॉन्ग अच्छी शुरुआत के बाद भी मैच हार गई. टीम इंडिया के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल और डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3-3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.

इससे पहले शिखर धवन (127) के करियर के 14वें शतक की मदद से भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप-2018 के अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सात विकेट पर 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. शिखर ने कप्तान रोहित शर्मा (23) के साथ पहले विकेट के लिए 45, अंबाती रायुडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और दिनेश कार्तिक (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.

शिखर का विकेट टीम के 240 के स्कोर पर गिरा. उन्होंने 120 गेंदों की पारी में 15 चौके और दो छक्के लगाए. शिखर के अलावा रायडू ने 70 गेंदों पर चौकों और दो छक्के लगाए. कार्तिक ने 38 गेंदों पर तीन चौके जड़े. महेंद्र सिंह धोनी और शार्दूल ठाकुर खाता खोले बिना आउट हो गए. केदार जाधव ने 27 गेंदों पर नाबाद 28 और भुवनेश्वर कुमार ने 18 गेंदों पर नौ रन बनाए.हॉन्ग कॉन्ग के लिए किंचित शाह ने 39 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए. उनके अलावा एहसान खान ने 65 रन पर दो विकेट और एहसान नवाज ने 50 रन पर एक विकेट और एजाज खान ने 41 रन पर एक विकेट हासिल किया.

Comments (0)
Add Comment