IPL 2025 KKR vs MI: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 18वें सीजन में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लगातार दो मैच हारने के बाद MI ने KKR को 8 विकेट से हरा दिया। सोमवार को खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली MI पलटन ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया। इसने एक ही मैदान पर किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 जीत दर्ज करने वाली IPL इतिहास की पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया। इस जीत के साथ ही उसने ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के नौ जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा वह किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली आईपीएल टीम भी बन गई।
डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने रचा इतिहास
वहीं, इस मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए और केकेआर को सिर्फ 116 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। अश्विनी ने अपनी पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे (11) का विकेट लिया और फिर मनीष पांडे (19) और रिंकू सिंह (17) समेत कुल चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अश्विनी आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वो लीग के 17 साल के इतिहास में डेब्यू पर चार या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं, और पहले भारतीय हैं।
116 रन ही बना सकी केकेआर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने झटका दिया। उन्होंने सुनील नरेन को क्लीन बोल्ड किया, जबकि दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक को सस्ते में आउट कर दिया। हालांकि, रमनदीप सिंह ने 11 गेंदों पर तेजी से 22 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया, लेकिन इसके बावजूद केकेआर 16.2 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। विलियम जैक्स (16) और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया।
रिकेल्टन ने खेली तुफानी पारी
रिकेल्टन ने 41 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली और अपना पहला आईपीएल अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने महज 9 गेंदों पर 29 रनों की विस्फोटक पारी खेली और शानदार अंदाज में मुंबई की ऐतिहासिक जीत पूरी की। पिछला आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रहा था, लेकिन इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरी है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)