बेटे के विदेश जाते ही, बहु ने सास-ससुर को यातना देने की सारी हदें की पार

कौशाम्बी — यूपी के कौशाम्बी में एक बहू द्वारा सास व ससुर को यातना देने का मामला सामने आया है। आरोप है बहु ने सास-ससुर को यातना देने की सारी हदें पार कर  दी है।

पति के सऊदीअरब जाते ही बहू ने सास-ससुर को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हाल ही में उसने ससुर को घर में कैद कर दिया। बात-बात पर पिटाई भी करती है। वहीं इससे आहत सास ने पुलिस को तहरीर देकर पति को आजाद कराने की गुहार लगाई है। हालांकि आरोपी बहु का कहना है कि उसकी सास ने अपने बेटे की दूसरी शादी करवा दी है व बेटे को सऊदी भेज दिया है । बहु का कहना है कि सास के सभी आरोप गलत है मुझे घर से बाहर करने के लिए झूठि शिकायत की जा रही है।

दरअसल मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गाँव  है यहां रहने वाली वृद्धा ईश्वरी बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका बेटा मो. इम्तियाज अहमद सऊदी अरब में रहता है। वह वहीं रहकर काम करता है। आरोप लगाया कि बेटे के सऊदीअरब जाते ही उसकी बहू ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पहले बात-बात पर डांटती-डपटती रहती थी। अब उसने मार-पीट भी शुरू कर दी है। सास का इल्जाम है कि उसके पति हिसामउद्दीन को बहू ने घर के एक कमरे में कैद कर रखा है। अगर वह शोर मचाते हैं तो दरवाजा खोलकर उनको पीटती है। इसके बाद धमकी देकर दरवाजा बंद कर लेती है।

उन्होंने बताया कि बहू ने जुल्म व ज्यादतीं की सारी हदें पार कर दी हैं। अब वह बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है। वृद्धा ने अपने शौहर को आजाद कराने की मांग पुलिस से की है। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इससे वृद्धा परेशान है। रिश्तेदारों के यहां रह रही वृद्धाघर में पति को बंधक बनाए जाने पर वृद्धा ईश्वरी बेगम सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बाद अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई हैं। वृद्धा को भी बहू से डर लगता है। वृद्धा का कहना है कि यदि अब वह घर गई तो उसके साथ भी मारपीट की जाएगी। 

वहीं पुलिस है की इन वृद्धों की गुहार सुनने को नहीं तैयार है,वही सिराथू सीओ रामवीर सिंह का कहना है कि यदि वृद्ध महिला ने तहरीर दी है तो कार्रवाई कराई जाएगी। आरोपी बहु ने बताया कि उसके सास ससुर जबरन तलाक के लिए झूठे आरोप लगा कर परेशान कर रहे है। आरोपी बहु का कहना है कि उसने अपने धोखे बाज पति की खिलाफ सैनी कोतवाली में दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा लिखाया है। इस संबंध में सैनी कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया जाएगा कि वह पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करें।

(रिपोर्ट-शेषधर तिवारी,कौशाम्बी)

Comments (0)
Add Comment