मथुरा– स्वास्थ्य विभाग की सम्वेदनहीनता के चलते अपनी पत्नी का विकलाँग सर्टिफिकेट बनवाने आयी महिला को फोटो खिंचाने के लिये अपने पति को पीठ पर लादकर चलने की खबर जैसे ही कल मीडिया की सुर्खियाँ बनी;
वैसे ही मथुरा का जिला प्रशासन हरकत मे आ गया। मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुये मथुरा के सीएमओ को पीड़ित महिला से सम्पर्क कर उसे उसकी समस्या का निदान करने के आदेश कर दिया। वही आज डीएम मथुरा ने पीड़ित महिला को अपने ऑफीस बुलाया और उसकी हर मदद करने का आश्वासन देते हुए अधीनस्त अधिकारियो को निर्देश दिया।
दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर सीएमओ ऑफिस पहुंची महिला
पीड़ित के द्वारा ट्राई साइकल का आवेदन किये जाने के मामले मे आज उसे ट्राई साइकल भी दिया गया है ; ताकि उसे आने जाने मे कोई तकलीफ नही हो। महिला द्वारा जब डीएम को बताया गया की उनके दो बच्चे है और काफी गरीबी हालत के चलते महिला के परिवार पर डेढ़ लाख रुपय का कर्जा भी है तो डीएम ने उनको विकलाँग पेंशन शुरू कराने की भी बात कही है।
(रिपोर्ट- सुरेश सैनी , मथुरा )