न्यूज डेस्क– पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली। जिससे राजनैतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।
दुःख की इस घड़ी में सभी नेता दिवंगत जेटली के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख की इस घड़ी में अरुण जेटली के परिजनों से फोन पर बात की। सूत्रों के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान अरुण जेटली के बेटे रोहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि आप देश को आगे बढ़ाने के लिए बाहर गए हैं, इसलिए हो सके तो अपना दौरा रद्द न करें। उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले है इसलिए आप अपनी यात्रा पूरी करें उसके बाद ही भारत वापस लौटें।
पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली का निधन
बता दें कि प्रधानमंत्री इन दिनों जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश दौरे पर हैं। वह यूएई में हैं, तय कार्यक्रम के मुताबिक, वह यूएई से बहरीन जाएंगे और शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना होंगे।