इटावा –इटावा पुलिस ने एआरटीओ दफ्तर में चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया. रविवार देर रात तक चली इस कार्रवाई में इटावा के दो एआरटीओ हिमांशु जैन और मोहम्मद अजीम के साथ दलाल प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने इटावा से ट्रांसफर होकर गाज़ियाबाद जाते-जाते एआरटीओ कार्यालय में सालो से चले आ रहे भर्ष्टाचार में लिप्त 8 लोगो को हिरासत में ले लिया .वहीं कार्यालय में ही तैनात एक महिला कर्मी के घर से 29 लाख रूपये,2 किलो सोना,10 किलो चांदी समेत हजारो की तादात मे गैरकानूनी दस्तावेज के साथ ही कई फ़र्ज़ी मोहरे प्रिंटर और स्केनर बरामद किये गए। जिनका प्रयोग ज़िले भर में वाहनों के फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाता था .
इस पूरी कार्यवाही में एसएसपी इटावा के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम की टीम ने इटावा मुख्यालय पर स्थापित एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी कर एआरटीओ आफिस को सीज कर दिया ।पुलिस कप्तान की इस कार्यवाही से दिन भर लोग सकते में रहे, सूत्रों की माने तो खुद एआरटीओ से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद विभाग के कुछ अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है. इनके बारे में पुलिस सुबूत इकट्ठा कर रही है.एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि गैंग के सरगना प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा समेत दो एआरटीओ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है.
(रिपोर्ट-विवेक दुबे,इटावा)