हाथरस– यूपी के हाथरस जिले में एक मेले में पेट्रोल से आग लगाकर करतब दिखाना महँगा पड़ गया। अचानक पैट्रोल में लगी आग की वजह से तमाशबीन लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने का वीडियो वायरल हो गया है।
मामला हाथरस के क़स्बा सासनी में निकले अक्रूर जी महाराज शोभायात्रा का है। मेले में सड़क पर ज्वलनशील पदार्थ से आग का खतरनाक करतब दिखाने का वीडियो वायरल हुआ है। बुधवार की रात के इस वायरल वीडियो में मेले की एक झांकी के कुछ कलाकार ज्वलनशील पदार्थ से आग का खतरनाक खेल खेलते दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि इस करतब में हुई असावधानी से आग की लपट से क़स्बे का ही 12 साल का एक किशोर कान्हा गंभीर रूप से झुलसा है जिसका दिल्ली में इलाज चल रहा है। अलबत्ता इस मामले की अभी तक कोई शिकायत थाने पर दर्ज नहीं हुई है। लेकिन इस पूरे मामले में कही न कही प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)