बहराइच– पैसे के लालच में मासूमों का अपहरण व उन्हें चुपके से चोरी करने के मामले तो अक्सर आपके सुनते होंगे लेकिन जनपद पुलिस ने आज एक ऐसी महिला को उसके एक साथी संग गिरफ्तार किया है। जिसने अपनी गोद सुनी होने के कारण 16 माह पहले दरगाह पर जियारत करने आई एक महिला के सोते हुये बच्चे चुपके से उठाकर फरार हो गयी थी ।
पुलिस ने आज इसके पास से अपहृत बच्चे को बरामद करते हुये उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । वही महिला व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेजा जा रहा है। सिद्धार्थनगर जनपद की रहने वाली तसविरुन्निशा अपने परिजनों के साथ सोलह माह पहले अप्रैल 2017में नगर में स्थित दरगाह पर जियारत करने के लिये आयी थी । इस दौरान सात अप्रैल की देर रात जब वो अपने दो माह के बच्चे के साथ दरगाह परिसर में सो रही थी । तभी उसका बच्चा गायब हो गया ।पुलिस की और से छानबीन करने पर परिसर में लगे कैमरे में एक महिला मासूम को ले जाते हुये दिखाई दी थी । जिसके बाद से लगातार पुलिस सी सी टी वी फुटेज के सहारे महिला की तलाश कर रही थी । इसी दौरान आज दरगाह पुलिस को उक्त महिला के झिंगहा घाट पर होने की सूचना मिली । जिसके बाद उपनिरिक्षक उमाकांत मिश्र ने सिपाही विनय , अमित उषा के साथ मौके पर पहुंच महिला व उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक को गायब बच्चे के साथ ही पकड़ लिया ।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि बच्चे के साथ पकड़ी गई महिला का नाम नीतू है । इसने अपने साथी निसार के साथ मिलकर बच्चे की चोरी की थी । पूछताछ में इसने बताया कि शादी के काफी समय बाद भी बच्चे न होने के कारण उसने निसार की मदद से इस मासूम को चोरी कर लिया था । इसके लिये उसने निसार को तीस हजार रुपये भी दिये थे । बरामद बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । पकड़ी गई महिला नीतू व उसके साथी निसार के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)