गिरफ्तार आंदोलनकारियों की थाने में जमकर खातिरदारी !

मेरठ– जहाँ राजस्थान के गुर्जर आंदोलन में यूपी के गुर्जर भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के अखिलेश यादव प्रकरण के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों में ठन गई है । 

समाजवादी कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के लोग हर हाल में प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन उधर अधिकारी हर सूरत में प्रदर्शनों को रोकने पर लगे हुए हैं। भले ही पुलिस आरोपियों को थाने में बिठाकर उनकी खातिरदारी करनी पड़े लेकिन उन्हें प्रदर्शन नही करने देंगे।  मेरठ में प्रदर्शन और गिरफ्तारीओं का दौर जारी रहा । सपा और बसपा गठबंधन का असर अब मेरठ में दिखाई देने लगा है। जहाँ राजस्थान के गुर्जर आंदोलन और यूपी के अखिलेश प्रकरण में सपा नेता अतुल प्रधान और बसपा जिला पंचायत सदस्य सुबोध गुर्जर अपने समर्थकों सहित प्रदर्शन करने रेलवे ट्रेक की ओर जा रहे थे तभी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और सभी को गिरफ़्तार कर लिया। शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर सभी को नौचंदी थाने ले जाया गया। थाने में भी सपा बसपाइयों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। लेकिन पुलिस उनकी खातिरदारी करती रही। थाने में ही आरोपियों को समोसे परोसे गए। 

बता दें कि कल मेरठ में इन्हीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सीएम योगी आदित्यनाथ के पुतले फूंके थे और एसपी सिटी के ऑफिस भी तालाबंदी भी कर दी थी। जिसके बाद कई पूर्व मंत्रियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से एक मुकदमा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुल प्रधान पर भी लगाया गया था लेकिन इसके बाद भी आज अतुल प्रधान ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी स्टेशन पर जाकर प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अतुल सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया ।

अतुल प्रधान की माने तो वह अखिलेश यादव के पक्ष में और गुर्जर आंदोलन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और सिटी स्टेशन जा रहे थे तो रास्ते मे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बसपा जिला पंचायत सदस्य सुबोध का कहना है कि जब सपा और बसपा का गठबंधन हो गया तो अब सब मिलकर ही लड़ाई लड़ेंगे। चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने  सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाकर पुनः चुनाव कराने की मांग की है।

उधर अधिकारियों ने साफ कहा है सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों में से किसी को भी नही बख्शा जाएगा। उनका कहना है कि ये लोग आज रेलवे ट्रेक की ओर जा रहे थे प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंकने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार कर लिया और उचित कार्यवाही की जा  रही है । उनका कहना है कि कल भी इन लोगो ने कई जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूँके थे और एसपी सिटी ऑफिस में तालाबंदी भी की थी जो प्रसाशन के लिए बड़ी चुनोती है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें भी दी जा रही हैं।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा, मेरठ) 

Comments (0)
Add Comment