जहरीली शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची आबकारी व पुलिस टीम पर हमला,16 गिरफ्तार

बहराइच — भारत नेपाल सीमा से सटे बलई ग्राम में काफी दिनों से जहरीली शराब बनाने का कार्य चल रहा था, इसकी जानकारी मिलने पर आबकारी अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को

जानकारी देने के बाद आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम में छापेमारी कर अवैध रूप से जहरीली शराब बनाने की भट्ठियों व व घरों में छापे मारी करते हुये भारी मात्रा में जहरीली शराब के साथ ही घरों में छुपाकर रखी गयी नेपाली विदेशी मदिरा व बीयर को जब्त कर लिया।

वहीं टीम जब बरामद शराब को लेकर ग्राम से वापस जाने लगी तो अवैध तरीके से शराब बनाने व उसका भंडारण करने वाले लोगों ने टीम हमला कर जमकर पथराव शुरू कर दिया पथराव में आबकारी विभाग की कई गाड़ियां छतिग्रस्त हो गयी टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा । हमले की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर 16 लोगों को गिरफ्तार करते हुऐ पूरे ग्राम में तलाशी अभियान चलाकर घरों में छुपाकर रखी गयी देशी व विदेशी मदिरा को बरामद किया है । 

दरअसल मोतीपुर थाना अंतर्गत बलईगांव में धड़ल्ले से अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा था। बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को देखते हुए आबकारी विभाग ने छापेमारी की रणनीति बनाई थी। जिला आबकारी अधिकारी प्रल्लभ लवानिया और मोतीपुर थाने की पुलिस फोर्स की अगुवाई में टीम गांव में दबिश देने पहुंची थी। 

तभी यहां पर गांव के लोगों ने टीम को घेर लिया। टीम के ऊपर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बचने का प्रयास किया। ग्रामीणों  के हमले में आबकारी विभाग की तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हमले को बढ़ता देख टीम वापस लौट गई। इसके बाद पुलिस ने भारी फोर्स के साथ गांव में छापेमारी शुरू की 

16 लोगों को किया गिरफ्तार, शराब बरामद

पुलिस ने घरों में दबिश देते हुए सात बोरियों में 510 शीशी नेपाली शराब,  बीयर, 11 पिपिया में 150 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र व आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह की अगुवाई में पहुंची टीम ने मौके से बादल थारु, सागर, रमेश चंद्र, प्यारेलाल को गिरफ्तार किया। वहीं महिलाओं गंगा देवी, समझाना, बेलास रानी, अनीता आदि को भी दबोच लिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टीम पर हमला करने और अवैध शराब बनाने के मामले में केस दर्ज कर  16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पहले ही लग चुकी थी भनक

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि बलईगांव में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा था। इसके लेकर पहले भी एक टीम ने दबिश दी थी। जिन पर भी हमला किया गया था। ऐसे में पूरी तैयारी किए जाने के बाद दबिश दी गई थी। मगर इसके बाद भी शराब माफियाओं को भनक लग चुकी थी। ऐसे में टीम पर घेराबंदी कर हमला कर दिया गया था।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment