बहराइच– जिले की नानपारा विधानसभा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने पति दिलीप वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें गिरफ्तार करने पर सवाल खड़े करते हुये जिले के आलाधिकारियों की और से मनमानी किये जाने का आरोप लगाया है ।
उनका कहना है नानपारा विधानसभा के लोगों की समस्यायों का अधिकारी जान बूझकर निराकरण नही करते हैं । इसी को लेकर उनके पति तहसीलदार से बात करने गये थे । उन्होंने मारपीट की बात से इंकार करते हुये कहा कि जनसमस्यायों के प्रति उदासीनता को लेकर उनके पति ने धरना दिया था । उन्हें जान बूझकर फसाया गया है । हमारी तहरीर पर मुक़दमा भी नही लिखा जा रहा है ।
जिले की नानपारा विधानसभा से भाजपा विधायिका माधुरी वर्मा ने आज अपने पति के खिलाफ जिले के अधिकारियों की और से साजिश रचने की बात कहते हुये कहा कि उनके पति जनता के साथ रहते हैं । और जनता के लिये ही लड़ते है।उन्होंने कहा नानपारा तहसीलदार जनता का कोई काम नही करते हैं । और जब इसी सम्बंध में वो उनसे बात करने गये तो उनपर मारपीट का आरोप लगाकर मुक़दमा दर्ज करा दिया गया । उन्होंने कहा कि उनके पति बीमार हैं । कल मैं उन्हें इलाज के लिये लखनऊ ले जा रही थी । तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । जिस एम्बुलेंस से उन्हें भेजा गया वो इतनी खराब थी कि उन्हें बहराइच अस्पताल पहुंचाने में चार घंटे लग गये । हमने भी तहरीर दी है । लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हो रही है ।
उन्होंने पति की और से प्रदेश के सी एम से जान का खतरा बताने के बयान को गलत बताते हुये कहा कि वो इस वक्त काफी परेशान है। हो सकता इसी वजह से ऐसा कह गये हो हमे मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है । उनसे मिलकर अधिकारियों की कार्यशैली की शिकायत करूंगी ।
क्रमवार पूरा घटनाक्रम पढ़ें यहांः- भाजपा विधायक के पति ने तहसीलदार को मारा थप्पड़, फिर समर्थकों संग जाम की रोड
तहसीलदार को थप्पड़ मारना भाजपा विधायक के पति को पड़ा भारी, मुक़दमा दर्ज
तहसीलदार को थप्पड़ मारने के बाद भाजपा विधायक के पति ने सीओ को भी मारा
सीओ पर हमला करने वाले भाजपा विधायक के पति समेत 250 पर मुक़दमा दर्ज
तहसीलदार व सीओ से मारपीट करने पर भाजपा विधायक के पति गिरफ्तार
भाजपा विधायक के पति ने बताया मुख्यमंत्री से जान का खतरा, नेताओं में मचा हड़कंप
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक , बहराइच )