लखनऊ–मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ सेवाओं के विस्तार और उनको प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से लेकर पूरे प्रदेश में आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राजधानी में कल सीएम योगी ने स्कूली रैली, नगरीय मलेरिया एवं नगर विकास विभाग की फाॅगिंग मशीन, स्क्रिविंग मशीन एवं एण्टी लार्वा स्प्रे मशीन तथा स्वच्छ भारत मिशन की एल0ई0डी0 वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से योगी ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इसके अनुसार आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृहद आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारम्भ मेले में आयी वरिष्ठतम बुजुर्ग महिला अथवा सबसे छोटी बच्ची के हाथों से किया जाएगा। इससे आमजन का जुड़ाव आरोग्य मेलों के प्रति बढेगा। ग्रामीण एवं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर दो फरवरी से प्रत्येक रविवार मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।