आर्मी कैंप की तस्वीरें ले रहे थे संदिग्ध, उनके पास मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए सेना के होश

जम्‍मू– मंगलवार को सेना ने दो संदिग्‍धों को रातनुचक मिलिट्री स्‍टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि ये दोनों ही पाकिस्‍तान के लिए जासूसी कर रहे थे। 

अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि दोनों को जम्‍मू पुलिस को सौंप दिया गया है और एक ज्‍वॉइन्‍ट इंट्रोगेशन में दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे आर्मी कैंप के बाहर वीडियो शूट कर रहे थे और फोटोग्राफ्स ले रहे थे। आर्मी पेट्रोल ने दोनों को मिलिट्री स्‍टेशन के करीब पारमंडल मोढ़ के करीब देखा और दोनों संदिग्‍ध तरीके से आगे बढ़ रहे थे। आर्मी पेट्रोल टीम दोनों पर करीब से नजर रखे हुए थी। दो संदिग्‍धों में से एक जम्‍मू के कठुआ और दूसरा डोडा का रहने वाला है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन की जांच की गई और यह पता लगा कि दोनों पाकिस्‍तान में कुछ लोगों के संपर्क में थे। दोनों ने कुछ वीडियोज भी गिरफ्तारी के कुछ घंटों पहले पाकिस्‍तान में बैठे लोगों के साथ शेयर किए थे। दोनों के पास कुछ नक्‍शे भी बरामद हुए हैं और इस मामले में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।

Comments (0)
Add Comment