सीएम योगी से मिले करणी सेना प्रमुख,कहा फिल्म रीलीज हुई तो लगेगा कर्फ्यू

लखनऊ — करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.  

दरअसल 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन जारी है. इन सब के बीच सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर फिल्म को बैन करने की मांग की.

वहीं मीडिया से बातचीत के बाद कलवी ने बताया कि 20 मिनट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी बात को गंभीरता से सुना. बाकी राज्यों की तरह मुख्यमंत्री भी चिंतित है और मामले की संवेदनशीलता से परिचित हैं.कलवी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से यूपी में फिल्म को रिलीज़ न करने की मांग की है. हालांकि कलवी ने यह भी कहा कि अगर भंसाली उन्होंने फिल्म दिखाना चाहते हैं तो वे देखने के लिए तैयार हैं.कलवी ने कहा, “अगर भंसाली फिल्म दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए तैयार हैं. 25 जनवरी को जनता ने कर्फ्यू लगाया है, हम भारत बंद नहीं चाहते.”

कलवी ने कहा, “ राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना मुख्यमंत्री का काम है. मेरा काम पद्मावत को बंद कराना है. हमें फिल्म के 40 प्वाइंट पर आपत्ति है. हम भंसाली को 200 करोड़ चंदा करके दे देंगे. हम इसे थियेटर्स में इसलिए नहीं लगने दे सकते क्यंकि इसे बनाने में पैसा लगा है. 25 जनवरी को जनता ने कर्फ्यू लगाया है, हम गणतंत्र दिवस के आसपास भारत बंद नहीं करना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई भी राज्य इस पर पाबंदी नहीं लगा सकता. इसलिए हम मुख्यमंत्री और थिएटर मालिकों से मिलकर अनुरोध कर रहे हैं कि वे इसे न दिखाएं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद पद्मावत 25 तारीख को रिलीज होगी.

Comments (0)
Add Comment