न्यूज डेस्क — भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बेंगलुरू में चल रहे एयरशो में तेजस से उड़ान भरी। सेना प्रमुख के बाद सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार पीएस राघवन भी तेजस की सवारी करेंगे।
बता दें भारत में बने एलसीए तेजस को फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस मिल गई है। भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस एमके आई को बुधवार को अंतिम संचालन मंजूरी (एफओसी) मिल गई है।
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को इस बात की स्वीकृति देने के साथ ही तेजस को रिलीज टू सर्विस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। इसका मतलब है कि तेजस को डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की तरफ से फाइनल ऑपरेशनल क्लियरंस (एफओसी) मिल गया है। आपको बता दें कि तेजस को डीआरडीओ की ऐरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन किया है।