बहराइच– नगर के एक मोहल्ले में एक युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शहर के दिल कहे जाने वाले घंटाघर व उसके आसपास के इलाके को हाट स्पॉट घोषित कर दिया गया है ।
यह भी पढ़ें-अंधविश्वासः सांप काटने से युवक की मौत, तांत्रिक बोला- मैं जिंदा करुंगा, और फिर..
इन इलाकों में तीन सप्ताह तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठान को बंद करने के आदेश देने के साथ ही प्रसाशन की और से मार्गो पर बैरिकेटिंग लगायी जा रही है ।
सिटी मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने बताया की नगर के बीचों बीच स्थित एक इलाके में देहली से अपने घर आये एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर व आसपास के इलाकों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार 250 मीटर तक के क्षेत्र को हाट स्पॉट घोषित कर 21 दिनों के लिए सील किया जा रहा है । इन इलाकों में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य विभाग की और से जांच कराने के साथ ही इनके घरों तक आवश्यक सामग्री पहुचाने की व्यवस्था की जा रही है ।
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)