फर्रुखाबाद–बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाख दावा करने वाली योगी सरकार की फर्रुखाबाद में सभी दावों की हवा निकल रही है यह हम नहीं कह रहे यह दावा है उन्ही के विधायक का है ।
ताजा मामला कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर दमदमा मोड़ के आगे बाइक से अपने घर चिलसरी लौट रहे युवक राहुल (19)पुत्र नेम सिंह किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे ई रिक्शा द्वारा कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां काफी देर बाद उसे फार्मासिस्ट द्वारा उपचार दिया गया घायल युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस पर घायल युवक ने स्वयं मांग की कि मुझे ऑक्सीजन लगाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगा। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन ना होने की बात कही। घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जैसे तैसे ऑक्सीजन लगाई गई। वह भी 2 मिनट बाद हटा ली गई। इसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि हमारे मरीज को फार्मासिस्ट ने ही उपचार किया है कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आया।
सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह खटिक ने भी इसका ठीकरा अस्पताल प्रशासन पर ही फोड़ा है उन्होंने कहा कि मैंने भी कई बार यहां के चिकित्सकों की मनमानी की शिकायत की है लेकिन यहां कोई सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मगर दिलचस्प बात यह है कि जब युवक की मौत हो गई तब अस्पताल प्रशासन ने उसे रेफर किया। वहीं सूचना पर अस्पताल में पुलिस भी पहुंच गई है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)