नोएडा — मेट्रो में सफार करने वाले लोगो को बुधवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को सुबह 1 घंटे तक परेशानी का झेलनी पड़ी.
बताया जा रहा है कि प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी आयरनमैन के सिक्योरिटी गार्ड हड़ताल पर चले गए.इसके चलते यात्री मेट्रो स्टेशन के अंदर नहीं जा पाए. सिक्योरिटी गार्ड्स के मुताबिक, उन लोगों को 2 महीने की सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में उन लोगों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, मेट्रे स्टेशन के बाहर खड़े यात्री करीब एक घंटे तक परेशान रहे. स्टेशन के अंदर न जा पाने के चलते गंतव्य तक जाने के लिए वैकल्पिक साधन तलाशते दिखे. दरअसल, हड़ताल की सूचना पहले से यात्रियों को नहीं दी गई थी. यह मामला सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन का है.
बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में खराबी आने से 4 घंटे के लिए यातायात प्रभावित हो गया था. जानकारी के अनुसार, यहां कुतुबमीनार के पास मेट्रो लाइन में खराबी आ गई थी, जिसके बाद चार घंटे तक यातायात लगभग ठप पड़ गया था. यह खराबी करीब 9.30 बजे आई थी और यातायात सुचारू होते होते 1.30 बज गए थे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग परेशान रहे. यह खराबी ओवरहेड वायर में आई थी, जिसे दुरुस्त करने में काफी समय लगा था.