रेलवे के 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए अब तक मिले 2 करोड़ लोगों के आवेदन !

नई दिल्ली– हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक लाख खाली अतिरिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके लिए रेलवे को दो करोड़ से ज्यादा आवेदन मिले हैं। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए रेलवे ने बताया कि अभी भी पंजीकरण के पांच दिन बचे हुए हैं, उससे पहले ही दो करोड़ के आवेदन आ चुके हैं।

रेलवे के समूह ग और समूह घ के 90 हजार पदों और रेल सुरक्षा बलों के 9500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा होनी है। इस बारे में रेल मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि ‘आज तक, दो करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और यह संख्या अभी और बढ़ेगी क्योंकि समय सीमा समाप्त होने में अब भी पांच दिन शेष हैं।’

इस बार भारतीय रेलवे ने भर्ती परीक्षा पर परीक्षा शुल्क भी बढ़ा दिए थे। जिस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि शुल्क बढ़ाने का फैसला इसलिए लिया गया था ताकि परीक्षा के लिए गंभीर उम्मीदवार ही आवेदन करें। भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके कैंडिडेट को रेलवे भर्ती बोर्ड 500 में से 400 रुपए लौटाएगा। इसके लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर स्टूडेंट्स से उनकी बैंक खाते की डिटेल भी मांगी है।

 

Comments (0)
Add Comment