इलाहाबाद– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। कुल 10768 पदों पर यह भर्ती शुरू होगी और 15 मार्च से अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि लंबे समय से यूपी में अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुरानी भर्तियां अटकी हुई है और नई भर्ती शुरू नहीं हो पा रही थी। ऐसे में 10,000 से अधिक पदों पर शुरू हो रही यह भर्ती टीचर बनने का ख्वाब देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने इस बाबत जानकारी दी कि 15 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन व भर्ती से संबंधित सभी सूचनाएं जारी कर दी जाएंगी।
पद – एलटी ग्रेड शिक्षक
पद की संख्या- 10768
पुरुष टीचर के पद – 5364
महिला टीचर के पद – 5404
आवेदन की तिथि – 15 मार्च 2018 से आवेदन की
अंतिम तिथि – 16 अप्रैल 2018
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 12 अप्रैल 2018
आयु सीमा – 20 वर्ष से 40 वर्ष
आयु की गणना – 2 जुलाई 1978 से 1 जुलाई 1997 के बीच ( दिव्यांग अभ्यर्थी की उम्र सीमा 55 वर्ष है)