लखनऊ — लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बच चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने टिकट बाटने शुरू कर दिए हैं तो दूसरी तरफ गठबंधन को भी अंतिम अमलीजामा पहनाया जा रहा है.
इस बीच भाजपा और अपना दल गठबंध के बीच भी सीटों का बंटवारा हो गया है. उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ से मौजूदा संसद और अपना दल की संरक्षक अनुप्रिया पटेल प्रत्याशी होंगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “फिर एक बार-मोदी सरकार” के संकल्प के साथ ‘भाजपा-अपना दल’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेगा. अपना दल प्रदेश की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे.इसी के साथ ही अपना दल और एनडीए गठबंधन के तहत मिलने वाली सीटों को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया.
गौरतलब है कि पिछले दिनों अपना दल भाजपा से नाराज चल रहा था. उसका आरोप था कि गठबंधन में पार्टी नेताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा. जिसके बाद बात ये भी आई की अपना दल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ सकता है.
सपा ने चार और प्रत्याशियों की जारी की सूची, संभल से कटा अपर्णा का पत्ता
इस बार ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा