आतंकवाद का भारत की धरती पर अगर कोई इलाज है तो सिर्फ एक मजबूत सरकारःअनुप्रिया पटेल

प्रतापगढ़ — चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुची केंद्रीय मंत्री व अपना दल की सुप्रीमो अनुपिया पटेल का  भाजपा और अपना दल के नेताओ ने भव्य स्वागत किया ।

जिसके बाद वह भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन मे जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी को भारी वोटो से जिताने की अपील भी किया। पटेल वोटर के गढ़ प्रतापगढ़ मे उनको रिझाने का प्रयास किया। 

वहीं मच से पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी करती नजर आई।उन्होंने कहा दो तीन दिन पहले हमारी सरकार ने क्या कारनामा किया आपको पता है। अजहर मसूद को एक वैशिक आतंकी घोषित हो गया, यूएन ने भी ईसपे मुहर लगा दी है। दुनिया के ताकतवर देश आज भारत के समर्थन मे खड़े है तभी आज अजहर को आतंकी घोषित हुआ।

आतंकवाद पर हमला बोलते हुए अनुपिया पटेल ने कहा की पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का भारत की धरती पर अगर कोई इलाज है तो सिर्फ एक मजबूत सरकार बनती है, जो सेना के जवानो को खुली छूट दे और कहे जाओ उनको घुसकर मारो ऐसा मारो की अगली बार ये भारत की तरफ निगाह ना टेढ़ी कर सके ऐसे प्रधानमंत्री की देश मे जरूरत है और ये हमारे प्रधानमंत्री ने करके दिखाया है। 

इसलिए शायद देश भर के राजनीतिक दल उनके खिलाफ इकट्ठा हो गए है। सपा बसपा काँग्रेस  की सरकारो को अपने देखा। सिर्फ जनता को भ्रष्टाचार, घोटाला गुंडाराज के अलावा कुछ नही मिला आपको। वही पाच चरण के चुनाव हो चुके है, एनडीए के पक्ष  मे चुनावी रुझान है। ये बात इसी से पता लगता है की पहले और दूसरे चरण के मतदान से ही विपक्षी पार्टिया ईवीएम को कोसना शुरू कर दिया है। 23 मई को काँग्रेस सपा बसपा गई इसलिए मतदाता को अपने हार की वजह बताने मे लग गयी है।

(रिपोर्ट-अनुप्रिया पटेल,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment