बहराइच– शहर के नाज इंटर कालेज में उस समय सबकी निगाहें एक ओर टिकी रह गई जब उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल अपने मत का प्रयोग करने स्कूटी से पहुच गई। मंत्री को स्कूटी पर आता देख वहां पर मौजूद सभी मतदाता उनको ही देखने लगा। मंत्री ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने परिवार के साथ अपने मतों का प्रयोग किया।
निकाय चुनाव के दुसरे चरण के दौरान करीब साढ़े दस बजे के करीब उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल अपने पति अशोक जायसवाल के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर के नाज इंटर कालेज अपने मत का प्रयोग करने पहुंची। मंत्री को स्कूटी से आता देख सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। लोग मत्री से मिलने के लिए उनके पास पहुच गए। मंत्री नियमानुसार मतदान केन्द्र के अंदर पहुची और वंहा पर तैनात कर्मचारी से अपने लाइन की ओर जाने का रास्ता पूछा। वहां पहुचते ही मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कर्मचारी से पूछा लाइन में कंहा लगाना है। तो उन्हें बताया गया कि अभी ये खाली है आप को लाइन नही लगानी पड़ेगी। मंत्री अपने मत का प्रयोग कर मतदान केंद्र से बाहर आई।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मतदाताओं ने केन्द्र और यूपी में सरकार बनाई है तो निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को जिताएगी ये मुझे पूरा विश्वास है। शहर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।