कोरोना काल भी उत्तर प्रदेश में अपराध की गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं। बेहद सुरक्षित माने जाने वाले बागपत (Baghpat) जेल में एक और हत्या (murder) की वारदात ने सनसनी फैला दी है। आपको बता दें कि इसी जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की अभी सीबीआई जांच जारी है, इसी बीच शनिवार को यहां एक और बंदी को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के साथ ही बागपत जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
ये भी पढ़ें..TikTok पर ‘सिंघम’ बनकर दरोगा ने लहराई AK-47..
मिली जानकारी के मुताबिक बागपत (Baghpat) जिला जेल में शनिवार को दिन में बंदियों के बीच जमकर बवाल हुआ इस बीच एक कैदी ऋषिपाल की हत्या (murder) कर दी गई। बवाल में आधा दर्जन से अधिक घायल हैं। ऋषिपाल बसी का रहने वाला था। जेल में बंदियों के दो गुटों में संघर्ष में ऋषिपाल पर साथी बंदियों ने चम्मचों से हमला बोल दिया।
ये भी पढ़ें..यूपी में खुलेंगी हार्डवेयर व मोबाइल रिपेयर की दुकानें, इन्हें भी मिली छूट…
नुकीली वस्तु से गोदकर हत्या
इस खूनी संघर्ष में नुकीले चम्मचों के हमले से घायल ऋषिपाल ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऋषिपाल पर नुकीली वस्तु से ताबड़तोड़ प्रहार किया गया था। दो गुटों के संघर्ष में घायल अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी गांव जौनमाना है। बीते दिनों पूर्व प्रधान ओमपाल पक्ष व ऋषिपाल पक्ष के बीच गोलीबारी हुई थी।
गौरतबल है कि माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या (murder) के बाद बागपत जेल में आज एक बार फिर से हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। बागपत जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी ने पेशी पर आए मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी थी। जिसकी सीबीआई जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें..अम्बेडकरनगर पुलिस को बड़ी सफलता…