न्यूज डेस्क — जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बुधवार शाम को सीआरपीएफ टीम पर एक और बड़े हमले को अंजाम दिया है।
अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए हैं। जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ भी इस हमले में घायल हो गए हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रो की माने तो जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है। बुधवार को अनंतनाग में बाइक सवार दो नकाबपोश आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस टीम के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। आतंकियों ने पहुंचते ही जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं हमले का एक भी वीडियो सामने आया है, इसमें साफ तौर से अंधाधुंध फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। हमले में घायल एसएचओ अरशद अहमद गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें सीने में गोली लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया है, वहीं दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है।