आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ यूपी का एक और लाल 

सुल्तानपुर — भारत माता की रक्षा के लिए यूपी के एक और लाल ने शहादत दे दी।दरअसल जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को हुए आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सुल्तानपुर का लाल शहीद हो गया।वहीं जब यह खबर शहीद नीलेश सिंह के घर पहुंची तो परिवार में मातम छा गया।

इस घटना की खबर जैसे ही इलाके में लगी कोहराम मच गया। उनके घर पर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है।बता दें कि सुल्तानपुर मुख्यालय से 70 किमी दूर अखण्डनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब यहां के रहने वाले राम प्रसाद सिंह के बेटे नीलेश के शहीद होने की खबर मिली। बचपन से ही सेना में जाने और देश सेवा रखने का जज्बा रखने वाले नीलेश हाईस्कूल करने के बाद साल 2003 में सेना में भर्ती हो गया। 

एक मार्च 1987 को जन्मे नीलेश सेना में जल्द ही अच्छे गनर बन गए। साल 2006 में नीलेश की शादी जिले के लम्भुआ कोतवाली के देवलपुर की रहने वाली अर्चना के साथ हुई थी। नीलेश के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सार्थक उर्फ अंश कक्षा 5 में पढ़ता है। जबकि छोटा बेटा शिवाय अभी डेढ़ साल का है। 

नीलेश बीती फरवरी में चचेरी बहन की शादी में घर आया था। मार्च में वह ड्यूटी पर वापस गया था। परिवार में कई लोग फौज में हैं। परिवार को नीलेश की शहादत का गम तो है लेकिन गर्व भी है कि वह देश के लिए शहीद हुआ।बता दें कि देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाला शहीद नीलेश उत्तर प्रदेश का पहला लाल नहीं इससे पहले भी यूपी के कई लाल ने देश के लिए शहीद हो चुके है।

Comments (0)
Add Comment